सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Samsung Galaxy F23 5G भारत में लॉन्च, मात्र 15,000 की शुरूआती कीमत पर मिलेंगे 50MP कैमरा, Snapdragon 750G जैसे फ़ीचर

 

Samsung Galaxy F23 5G भारत में लॉन्च, मात्र 15,000 की शुरूआती कीमत पर मिलेंगे 50MP कैमरा, Snapdragon 750G जैसे फ़ीचर

द्वारा yash -Updated On 30 AUG 2022

Samsung ने आज अपनी F-सीरीज़ में एक नए किफ़ायती स्मार्टफोन को शामिल किया है। फ़ोन का नाम Samsung Galaxy F23 5G जिसे 5G सपोर्ट, 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 750G चिपसेट जैसे फीचरों के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा गया है। फ़ोन की शुरूआती कीमत 15,000 रूपए है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy F23 कीमतें और उपलब्धता

Galaxy F23 5G में दो स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं। इनमें 4GB और 6GB रैम विकल्पों के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी। दोनों ही स्टोरेज वैरिएंट फिलहाल लॉन्च ऑफर के चलते, एक सीमित वक़्त तक आपको 2,500 रूपए के डिस्काउंट के साथ मिलेंगे और बाद में ये नयी कीमत के साथ उपलब्ध होंगे।

  • 4GB+128GB – अभी इन्ट्रोडक्टरी कीमत 14,999 रूपए (कुछ समय बाद 17,499 रूपए)

  • 6GB+128GB – इंट्रोडक्टरी कीमत 15,999 रूपए (कुछ समय बाद 18,499 रूपए)

ये पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किये Galaxy M33, M23, Galaxy A23 और A13; जानें स्पेसिफिकेशन

ये स्मार्टफोन हरे (Aqua Green) और नीले (Foster Blue) रंगों में 16 मार्च दोपहर 12 बजे से Flipkart और Samsung Shop पर उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy F23 5G स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy F23 में 6.4-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलती है। Samsung मात्र 15,000 रूपए में अपने इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट ऑफर कर रहा है। इसके अलावा स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है।

ये स्मार्टफोन ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट पर चलता है। साथ ही इसमें इसमें 12 5G बैंडों का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें Adreno 619 GPU है और साथ में 6GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज दी गयी है। यहां माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।

कैमरा की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हैं, जिनमें प्राइमरी 50MP का कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल हैं। वहीँ सामने की तरफ, वॉटरड्रॉप नौच में 13MP का सेल्फी सेंसर फिट किया गया है।

सॉफ्टवेयर साइड पर, इसमें लेटेस्ट एंड्राइड वर्ज़न Android 12 पर One UI 4.1 स्किन दी गयी है। फ़ोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। इसके अलावा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB Type-C सपोर्ट, NFC, और ड्यूल सिम स्लॉट जैसे फ़ीचर भी इसमें मौजूद हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jio AirFiber? जानें लॉन्च डेट और रिचार्ज प्लान

जियो एयरफाइबर इंटरनेट की दुनिया में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है। ऐसा दावा रिलायंस जियो की तरफ से किया जा रहा है। जबकि एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर    पहले से मार्केट में मौजूद है। लेकिन क्या ऐसा वाकई इंटरनेट की दुनिया बदलने वाली है...      कब होगी लॉन्चिंग     जियो एयरफाइबर को गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसे बिक्री के लिए ई-कॉमर्स और जियो के ऑफिशियल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।  रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कल यानी 28 अगस्त 2023 को जियो एयरफाइबर का ऐलान किया था, जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। लेकिन जब ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी पहले से मौजूद हैं, तो फिर जियो एयरफाइबर को लेकर इतनी चर्चा क्यों हो रही है? आखिर इसमें ऐसा क्या खास होने वाला है? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से. कीमत जियो एयरफाइबर की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन लीक रिपोर्ट की मानें, तो इसका मंथली सब्सक्रिप्शन 640 रुपये और 6 माह प्लान 3650 रुपये में आ सकता है। जबकि सिक्योरिटी और जीएसटी अलग से देनी पड़ ...