जियो एयरफाइबर इंटरनेट की दुनिया में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है। ऐसा दावा रिलायंस जियो की तरफ से किया जा रहा है। जबकि एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर पहले से मार्केट में मौजूद है। लेकिन क्या ऐसा वाकई इंटरनेट की दुनिया बदलने वाली है... कब होगी लॉन्चिंग जियो एयरफाइबर को गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसे बिक्री के लिए ई-कॉमर्स और जियो के ऑफिशियल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कल यानी 28 अगस्त 2023 को जियो एयरफाइबर का ऐलान किया था, जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। लेकिन जब ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी पहले से मौजूद हैं, तो फिर जियो एयरफाइबर को लेकर इतनी चर्चा क्यों हो रही है? आखिर इसमें ऐसा क्या खास होने वाला है? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से. कीमत जियो एयरफाइबर की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन लीक रिपोर्ट की मानें, तो इसका मंथली सब्सक्रिप्शन 640 रुपये और 6 माह प्लान 3650 रुपये में आ सकता है। जबकि सिक्योरिटी और जीएसटी अलग से देनी पड़ ...